Tue. Jan 7th, 2025

कपिलवस्तु राज्य नेपाल के पास से 5 बोरी यूरिया खाद,1बोरी डीएपी खाद बरामद कर कस्टम अधि0 के तहत की गयी आवश्यक कार्यवाही

सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 01-12-2020

कपिलवस्तु राज्य नेपाल के पास से 5 बोरी यूरिया खाद,1बोरी डीएपी खाद बरामद कर कस्टम अधि0 के तहत की गयी आवश्यक कार्यवाही

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30-11-2020 को पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही ।
01- थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त कन्हैया यादव पुत्र फागू यादव सा0 कलना खोर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/2020 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
02- थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त राम सोहाग यादव पुत्र नन्दन यादव निवासी विशुनपुर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु राज्य नेपाल के पास से 5 बोरी यूरिया खाद, 1 बोरी डीएपी खाद कीमती करीब 2250/-रूपये बरामद कर कस्टम अधि0 के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमार मिश्र

Related Post