Wed. Jan 8th, 2025

कपिलवस्तु, राष्ट्र-नेपाल को तस्करी कर ले जाने के प्रयास मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-दिनांक 15/09/2020

कपिलवस्तु, राष्ट्र-नेपाल को तस्करी कर ले जाने के प्रयास मे अभियुक्त को किया गिरफ्तारblank blank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर नगर के आदेश के अनुपालन में* तथा मायाराम ‌वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल निर्देशन में रामाशीष यादव के नेतृत्व में भारत- नेपाल सीमा पर सामानों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत उप-निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ मय हमराही हे०का०राजेनदर यादव हे०का०राममिलन पासवान व का०संदीप यादव का०राजू यादव के साथ भारत-नेपाल सीमा पर 05 बोरी मटर दाल नेपाली करीब 125K.g 09 थान सफेद कपड़ा, 52 पीस लेडीज सूट 01 मोटरसाइकिल UP 55 J-1508 के साथ भारत नेपाल सीमा पर अभियुक्त रमजान पुत्र अकबल साकिन बरगदा महराजगंज जनपद कपिलवस्तु, राष्ट्र-नेपाल को तस्करी कर लें जाने के प्रयास मे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अन्तर्गत धारा 11कस्टम अधि०के तहत कार्यवाही कि गयी।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464