सिद्धार्थनगर/दिनाँक 23 मार्च 2023
कपिलवस्तु विधायक ने बूढ़ी राप्ती नदी के तटबंध पर बनने वाले ठोकर निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु विधानसभा अंतर्गत विकाशखण्ड जोगिया जनपद सि0न0 के बूढ़ी राप्ती नदी के बाएं साईड के तट पर लखनापार बैदौला तटबंध तथा ग्राम जोगिया के पास बाढ़ से सुरक्षा हेतु पूर्व में लगे निर्मित ठोकर की मरम्मत एवं नए ठोकर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि उक्त परियोजना के बन जाने से ग्राम पंचायत जोगिया के प्राचीन जोगमाया मंदिर क्षेत्र को बाढ़ से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कृषि योग्य उपजाऊ हेतु जमीन पूरी तरह जलमग्न होने के कारण फसलों को बचाने हेतु इस कार्य को कराया जा रहा है। उक्त शिलान्यास विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, अधिशासी अभियंता राज किरण नेहरा, सहायक अभियंता द्वितीय वैभव पांडे, जूनियर इंजीनियर अजीत सिंह के उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर ठोकर व बंधे का कार्य करवा रहे ठेकेदार व उनके प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। कपिलवस्तु विधायक ने अवगत कराया कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री के कुशल निर्देशन में विभागीय अधिकारियों के प्रयास से कपिलवस्तु विधानसभा के विकाशखण्ड जोगिया में तटबंध की सुरक्षा तथा लखनापार बैदौला तटबंध पर बाढ़ के दिनों में सुरक्षा बनाए रखने हेतु बंधे के ऊपर खड़ंजा बिछाए जाने से जनता क्षेत्रवासियों को लाभ होगा।