Sun. Feb 2nd, 2025

कपिलवस्तु विधायक शयमधनी राही ने ₹375.06 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 02 संपर्क मार्ग का किया भूमिपूजन

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 26 अप्रैल 2023

कपिलवस्तु विधायक शयमधनी राही ने ₹375.06 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 02 संपर्क मार्ग का किया भूमिपूजन

विधायक शयमधनी राही ने विधानसभा_कपिलवस्तु में 223.83लाख लागत से निर्मित होने वाले पीoएमoजीoएसoवाईo संपर्क मार्ग निवियहवा तुलसीपुर होते हुए मल्लाहडीह तक जाने वाले मार्ग का किया भूमि पूजन…

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु विधायक शयमधनी राही ने जोगिया दत्तपुर,बकरहूँवा संपर्क मार्ग का भूमिपूजन किया..

#विधानसभा_कपिलवस्तु में 223.83लाख लागत से पीoएमoजीo एसo वाईo निवियहवा संपर्क मार्ग से तुलसीपुर होते हुए मल्लाहडीह संपर्क मार्ग का भूमिपूजन किया।

विधानसभा_कपिलवस्तु में 152.23लाख लागत से जोगिया नादेपार से दत्तपुर होते हुए बकुरहवा संपर्क मार्ग का भूमिपूजन किया।

इस इस अवसर पर सहायक अभियंता अनुराग यादव बृजकिशोर सिंह,छोटे चौबे, अजय सिंह, सुजीत कुमार, सतीश चौबे, राजेश दूबे,श्रीष चौधरी, अयोध्या पांडे सहित तमाम संभ्रांत एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Related Post

You Missed