Sun. Jan 5th, 2025

कपिल्वस्तु विधायक तथा जिलाधिकारी द्वारा ग्राम बंजरहा में कूड़ा नदी के किनारे हो रहे कटान स्थल का निरीक्षण किया गया

सिद्धार्थनगर 01 जून 2021

कपिल्वस्तु विधायक तथा जिलाधिकारी द्वारा ग्राम बंजरहा में कूड़ा नदी के किनारे हो रहे कटान स्थल का निरीक्षण किया गयाblank blank

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कूड़ा नदी के किनारे ग्राम बंजरहा में कटान स्थल का निरीक्षण किया गया

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड आर0के0 नेहरा को कटान को रोकने के लिए कंक्रीट भरी बोरी डालने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उपजिलाधिकारी नौगढ़ को गांव के सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के लिए ऊॅचा कराकर खड़जा लगवाने का निर्देश दिया। संबधित अधिकारियो को बाढ़ से निपटने के लिए समस्त तैयारियां करने का निर्देश दिया। संवेदनशील स्थलो पर निरीक्षण कर पहले ही समस्त तैयारियां कर ले, बन्धो के गैप भरवाने का भी निर्देश दिया।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post