Sun. Jan 5th, 2025

कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना व पं0 दीनदयाल सोलर लाइट योजना से रोशन होंगे गांव व बाजार की सड़कें- विधायक विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़/दिनाँक- 04 फरवरी 2023

कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना व पं0 दीनदयाल योजना से रोशन होंगे गांव व बाजार की सड़कें- विधायक विनय वर्मा

झूठा वादा करते नहीं,जो कहा है उसको पूरा करेंगे/साफ सुथरी राजनीति करते हैं,भ्रष्टाचारी हमे पसंद नहीं–विनय वर्मा

विचौलियों और सरकार की योजनाओं की लीपापोती कर धन को आपसी बंदरबांट करने वालों की हमारे विधानसभा में कोई स्थान नहीं–विनय वर्मा

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के शोहरत को विकाश की बुलंदियों की शिखर पर पहुंचना ही हमारा नैतिक कर्तव्य–विनय वर्मा

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पूर्व राज्यपाल व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बाबूजी के नाम पर ग्राम उन्नति योजना के तहत स्ट्रीट सोलर लाइट लगाया जाएगा। विधायक ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस अटूट विश्वाश के साथ चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करके हमे अपना जनप्रतिनिधि चुना है हम उनके शोहरत एवं सम्मान के लिए निरंतर जनहित में विकास कार्यो को धरातल पर लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा वाली सीट में 302 विधानसभा शोहरतगढ़ का विकास आने वाले वर्षों में विकास की बुलंदियों पर शीर्ष स्थान पर होगा।

विधायक ने कहा कि ग्राम उन्नति योजना के तहत विभिन्न ग्रामों में कुल 40,पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत ग्रामीण बाजारों में 19 सोलर लाइट) सोलर लाइट लगवाने के कार्य का शुभारंभ माल गोदाम तिराहा बढ़नी में आगामी 5 फ़रवरी सुबह 11 बजे से होना सुनिश्चित है। विधायक ने कहा कि सोलर लाइट लग जाने से रात में पूरी तरह रोशन होंगे बाजार। उन्होंने कहा कि इस योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत चिल्हिया,सरौता,भपसी भटमला एवं ढेकहरी में 10-10 व ग्रामीण बाजार के पकड़िहवा चौराहा पर 4, परसोहिया चौक पर 5, लालपुर चौराहा पर 5, एवं भैसहवा चौराहा पर 5 सोलर स्ट्रीट लाइट लगना शामिल है।

उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर विकास कार्यों को सुनिश्चित करने हेतु निरंतर किये गए प्रयास का केंद्र बिन्दु उस क्षेत्र की सम्मानित जनता होती हैं।उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा की भावी योजनाओं में कई और अन्य सामाजिक तथा जनकल्याणकारी सहयोगी विकास कार्यों का संपादन होना है।

प्रेस विज्ञप्ति:- 302 विधानसभा शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु प्रेषित

Related Post