Fri. Jan 3rd, 2025

कवरेज करने गए पत्रकार के साथ हुए घटना के खिलाफ जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत की अगुवाई में पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

blank

सिद्धार्थनगर- 22 जुलाई 2024

कवरेज करने गए पत्रकार के साथ हुए घटना के खिलाफ जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत की अगुवाई में पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

आज प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर के पत्रकारों ने अपने खिलाफ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आहत पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य,महामहिम राज्यपाल उत्तरप्रदेश,मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को सौंपा,पत्रकारों ने शासन प्रशासन से मांग किया कि अगर हम लोगों के खिलाफ कवरेज करने या समाचार छापने को लेकर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो हम लामबंद होकर अपनी आवाज को उठाएंगे। हम लोगो के द्वारा को ज्ञापन दिया गया है अगर उसको एक हफ्ते के भीतर संज्ञान में नहीं लिया गया तो हम समस्त पत्रकार कलेक्ट्रेट परिसर पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। महोदय सादर निवेदन के साथ आपके कृपापूर्ण संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आये दिन देश व प्रदेश तथा जनपदों में पत्रकारों पर हमलों के विरोध में प्रेस कलब सिद्धार्थनगर, घटना की कड़ी निन्दा करता है……

विगत दिनों ऐसे ही घटना जनपद सिद्धार्थनगर में हो रहा है,उसी घटना के बारे में आपको अवगत कराया जा रहा है, खबर कवरेज के दौरान दिनाक 09.04.2024 समय करीब 09:30 बजे,पीड़ित का पक्ष सुनने के बाद वर्जन लेने वैदौली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी चाही तो उल्टे ही प्रधानाध्यापक द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर जान से मारने को धमकी के साथ गाड़ी चढ़ाकर मार डालने की धमकी दिया,तथा तमाम हथकंडा अपनाने की कोशिस किया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शोहरतगढ़ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अभी तक पत्रकारों के साथ घटित घटना में कोई कार्यवाही नही की गई।

आपको बता दें कि ऐसे ही खबर कवरेज के दौरान दिनांक 20-06-2024 समय करीब 12:00 बजे,ग्राम मिश्रौलिया का कोटेदार सद्‌दाम एवं उसके साथ लगभग दर्जनों से ऊपर लोग पत्रकार पर हमला बोल दिये और मारे-पीटे। वह यही नहीं रुके बगल के मस्जिद के एक कमरा में दबंगों द्वारा कवरेज करने गए पत्रकारों को बंद कर दिया,किसी तरह उक्त घटना की जानकारी 112 नम्बर को मिली तो उसके बाद पुलिस द्वारा कवरेज करने गए पत्रकारों को दबंग कोटेदार के चंगुल से छुड़ाकर लाई। वहां से छूटने के बाद पीड़ित पत्रकार ने थाना कोतवाली बांसी को प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन थाना कोतवाली बांसी द्वारा अभी तक न F.I.R दर्ज किया गया और न ही दबंग कोटेदार के ऊपर कोई भी कार्यवाही की गई।

अतः आप से प्रार्थना है कि उपरोक्त के दोनो घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रथम् सूचना रिपोर्ट अभियुक्तगणों के विरूद्ध दर्ज कराकर गिरफ़्तार करने की आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। यदि पत्रकारों के साथ घटित घटना के सम्बन्ध में एक हफ्ते में त्वरित आवश्यक कार्यवाही नही की गई तो प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर के समस्त पत्रकार धरना प्रदर्शन करने पर विवस हो जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसासन की होगी।

इस दौरान प्रदेश नेतृत्व पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष
अविनाश कुमार शुक्ला, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र के अलावा नरेंद्र कुमार रावत अध्यक्ष,प्रेस क्लब सिद्धार्थ नगर, मंगेश दूबे प्रवक्ता,अरविन्द शुक्ला जिला मंत्री, मनोज पासवान सम्प्रेक्षक, महमूद अली, मण्डल अध्यक्ष बस्ती,भैरो सिंह मण्डल महामंत्री, मनोज कुमार मण्डल अध्यक्ष गोरखपुर, अनुपम पाण्डेय, सन्तोष गोंड,संतोष कुमार, विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, परितोष मिश्रा,अब्दुल कादिर, सुधाकर मिश्र,गोपाल मिश्र, चन्द्रभान,अबरार के अलावा तमाम सम्मानित पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।


प्रतिलिपि:- सादर सूचनार्थ..

-मा० महामहिम राष्ट्रपति महोदय, (गणराज्य भारत)।

-मा० महामहिम राज्यपाल महोदय, उत्तर प्रदेश।

-मा० मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश, सरकार द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक, जनपद-सिद्धार्थनगर को प्रेषित…

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464