Sun. Mar 30th, 2025

“काकोरी ट्रेन एक्शन” की “100वी वर्षगांठ” की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

blank

सिद्धार्थनगर 08 अगस्त 2024

“काकोरी ट्रेन एक्शन” की “100वी वर्षगांठ” की पूर्व संध्या पर जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

“काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वी. वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में द्वीप प्रज्ज्वलित कर लोहिया कला भवन में शुभारम्भ किया गया। जनप्रतिनिधिगण एवं अतिथियो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वी. वर्षगांठ के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, वन विभाग तथा 43वी. वाहिनी एस.एस.बी. सिद्धार्थनगर विभागो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही पवन पाण्डेय द्वारा भी सांस्कृतिक/देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में हम अपने वीर सपूतो को याद कर रहे है। शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच में काकोरी स्थान पर 09 अगस्त 1925 में हमारे वीर सपूतो ने अंग्रेजो से हमारे देश का पैसा लूटा था जिसके उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वी. वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि आज हम लोग आजाद है तो यह हमारे वीर सपूतो की देन है जिन्होंने अंग्रेजों से लड़कर देश को आजाद कराया था, “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वी. वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों का कार्यक्रम में आये तथा बच्चो द्वारा बेहतर प्रस्तुति हेतु आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागो एवं शिक्षा विभाग, एसएसबी के जवानो द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सराहनीय रही। हम सभी लोगो को अपने वीर शहीदो को नमन करते हुए याद करना चाहिए।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि दिलीप सिंह, डिप्टी कमान्डेन्ट एसएसबी आर0के0 डोगरा,डीएफओ पुष्प कुमार के0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा, प्रभागीय वनाधिकारी बीना त्रिपाठी व अन्य संबधित अधिकारी,कर्मचारी व विभिन्न स्कूलो के बच्चे आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *