कानपुर :- राष्ट्रीय गौरक्षकदल प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के अथक प्रयाश से गहरे कुए में गिरी गौमाता को ग्रामीणों के सहारे रेस्क्यू कर बचाया गया…
ग्राम पंचायत दानापुर विकासखंड राजपुर जनपद कानपुर देहात सूखे पड़े कुएं में बरसात के मौसम में एक गौ माता पैर फिसलने से 50 फुट गहरे कुएं में चली गई ग्रामीणों द्वारा युवा राष्ट्रीय गौरक्षकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना राजपुर में फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई परंतु रात्रि होने के कारण काफी प्रयाश करने के बावजूद गौमाता को नहीं निकाला जा सका, दूसरे दिन सुबह गांव के सैकड़ों गौमाता के भक्तो ने रस्सी डालकर निकालने का प्रयास किया गया…
गांव के लोगो ने काफी देर के बाद बहादुर,उदय नारायण उर्फ अन्नू नीरज गौतम ने कुएं में उतर कर गौ माता को रस्ते में बांधकर ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित गौमाता को बाहर निकाल दिया गया ।
राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्र दोनों जॉबाजों को पुरस्कृत किया गया , एस आई नसीम खान थाना राजपुर आर एस चौहान प्रभारी फायर ब्रिगेड देवेंद्र सिंह कल्लू सिंह विनोद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा थे। दिनेश मिश्र ने क्षेत्र में खुले पड़े सभी कुएं को बंद कराने हेतु तहसील प्रशासन से मांग की है।