सिद्धार्थनगर 09 दिसम्बर 2022
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छठां दीक्षान्त समारोह की स्मारिका का किया विमोचन….
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में आयोजित छठां दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम राज्यपाल उ0प्र0/कुलाधिपति की अध्यक्षता में प्रस्तावित था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से स्थगित होने के कारण आज छठां दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव की उपस्थिति में छठां दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
छठां दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के विद्या परिषद के सदस्यों द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुल सचिव के नेतृत्व में विद्यत्व पद यात्रा के साथ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव,सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा कपिलवस्तु गीत तथा सरस्वती वन्दना गीत की प्रस्तुति की गयी।
छठां दीक्षान्त समारोह में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्नातक/स्नातकोत्तर में कला संकाय, विज्ञान संकाय, विधि संकाय तथा कृषि विज्ञान संकाय तथा अन्य विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 44 छात्र/छात्राओ को गोल्ड मेडल एवं डिग्री प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय के निकटवर्ती पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बर्डपुर के छात्र/छात्राओ को बैग तथा पुस्तकों का वितरण किया गया। इसके पश्चात
छठां दीक्षान्त समारोह की स्मारिका का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिव, संस्थापक, पूर्व कुलपति एवं सभी सम्मानित जनप्रतिनिधिगण का स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री देकर मेरे मन में खुशी प्राप्त हुई। मैं प्रफुल्लित हूॅ। शिक्षा की दृष्टि से कोई भी राष्ट्र लम्बे समय तक समृद्ध और संकल्पित रह सकता है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना अत्यन्त पवित्र भूमि पर हुयी है। यही हमारे सामाजिक, राजनैतिक एवं शैक्षिक दृष्टि से भारत आज पूरी दुनिया में विश्व गुरू के रूप में विकसित राष्ट्र में उभरकर, कार्य करके अपने विकास के उच्चतम शिखर को प्राप्त कर रहा है। आपके विचार अच्छे हैं और उसमें सामर्थ्य होगा तभी वह ऊचाईयों के शिखर पर पंहुच सकता है। कार्य को सम्पादित करने के लिए विधाओं की जानकारी होनी चाहिए। इच्छा शक्ति के आभाव से हम अपने कार्य में सफल नहीं हो सकते। देश की संस्कृति के बारे में जो चुनौतियां भी खड़ी होने वाली हैं उसका हमें डटकर मुकाबला करने की आवश्यक्ता है। जिस प्रकार विश्वविद्यालय की बेटियों द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया है वे सभी बधाई की पात्र हैं। सभी सामर्थ्यवान बनिये, देश की सेवा करके देश को आगे बढ़ाइए। अन्त में सभी लोगो को बधाई देकर आभार प्रकट करते हुए अपना सम्बोधन समाप्त किया।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एवं पूर्व कुलपति डॉ0 रजनीकान्त पाण्डेय, प्रो0 सुरेन्द्र दूबे, विद्या परिषद, कार्य परिषद के सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्होने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में कुल 55 शिक्षक एवं 1300 छात्रों द्वारा अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय का प्रत्येक कक्ष वाई-फाई से जुड़ा हुआ है तथा 80 के0वी0 का सोलर सिस्टम भी स्थापित है।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय को प्रदेश में सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से बताया गया। मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दिया गया। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल, उ0प्र0/कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा भेजे गये संदेश को पढ़कर उपस्थित जन समूह को जानकारी दिया गया।
सम्बोधन के पश्चात सभी लोगो द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण मन का गायन किया गया। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में आयोजित छठां दीक्षान्त समारोह में कुलपति प्रो0 हरिबहादुर श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।