सिद्धार्थ नगर-26जनवरी 2021
किसानों के समर्थन में पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव ने निकाली ट्रैक्टर रैली
ट्रैक्टर रैली के माध्यम से चिंकू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर बच्चा खड़ा रहेगा किसानों के साथ।
चिंकू यादव ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार।
पूजी पतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है भारतीय जनता पार्टी-चिन्कू यादव।
चिंकू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार इतना डर चुकी है कि पुलिस को आगे करके करवा रही है सपाइयों का उत्पीड़न।
इस अवसर पर चिंकू यादव ने तहसील प्रांगण में उपस्थिति जनता को किया संबोधित।
ट्रैक्टर रैली डुमरियागंज विधानसभा के महोखवा, गाला पुर, ,नउवागांव सहित दर्जनों जगहों पर ट्रैक्टर निकालते नजर आए सपाई।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)