लखनऊ–03 मार्च 2023
किसी भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सम्मान क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा सर्वदा सुनिश्चित होनी चाहिए–विनय वर्मा
लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सम्मान क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा सर्वदा सुनिश्चित होनी चाहिए, क्योंकि एक विधायक की ज़िम्मेदारी उसके क्षेत्र के लिए सर्वोपरी होता है, वह सत्ता और शासन के साथ सामंजस्य बैठाकर अपने क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करने को हमेशा संघर्षशील रहता है। उन्होंने कहा कि ताज़ा घटना के संदर्भ में यह कथन जरुरी है। उन्होंने कहा कि ज्ञात हो कि साल 2004 में सदन के सदस्य, विधानसभा रहे सलिल विशनोई के साथ कुछ अधिकारियों व प्रशासन के लोगों द्वारा अभिसूचित विशेषाधिकार हनन एवं सदन की अवमानना की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके संदर्भ में सदन में हुई आज सुनवाई के दौरान सभी को दोषी करार दिया गया है।
विधायक ने मीडिया को बताया कि हमारा इस पूरे प्रकरण की ओर ध्यान आकृष्ट करने की मंशा बस यही है कि हम अपने जनपद के सभी अधिकारियों तथा प्रशासन के अधिकारियों के संज्ञान में यह बात बड़े विनम्रता पूर्वक डालना चाहते हैं कि अगर आप सभी लोग भी विधायकों व जनप्रतिनिधियों का आदर सम्मान करने में कोताही बरतेगें तो ऐसे ही विधानसभा के हवालात में बैठना पड़ेगा।
विनय वर्मा,विधायक अपना दल एस+भाजपा+निषाद पार्टी
विधानसभा शोहरतगढ़(302)
जनपद-सिद्धार्थनगर