Mon. Apr 14th, 2025

कुंवर आनन्द श्रीवास्तव अनागत मार्तण्ड व अनीता अरोड़ा अनागत चंद्रिका सम्मान से हुए सम्मानित

blank

लखनऊ- दिनांक 15 जुलाई 2024

कुंवर आनन्द श्रीवास्तव अनागत मार्तण्ड व अनीता अरोड़ा अनागत चंद्रिका सम्मान से हुए सम्मानित

लखनऊ- अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित अनागत काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सकुशल सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया, डॉ कुसुम चौधरी की सुमधुर वाणी वन्दना एवं डॉ प्रवीण पाण्डेय के कुशल संचालन से हुआ। लखनऊ शहर के जाने माने शायर डॉक्टर एल पी गुर्जर “गुर्जर लखनवी” समारोह के अध्यक्ष, डॉ राम लखन यादव “पवन कौशांम्बवी” मुख्य अतिथि, विजय शंकर शुक्ला “अवशेष” और डॉक्टर कुसुम चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे। काव्य गोष्ठी के मध्य सम्पन्न सम्मान समारोह में प्रकाशक एवं साहित्यकार कुंवर आनन्द श्रीवास्तव को “अनागत मार्तंड सम्मान” व वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती अनीता अरोरा को”अनागत कविता चंद्रिका” सम्मान से अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस समारोह में प्रवीण पाण्डेय, अयोध्या से पधारे शायर प्रसून श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह, आकाश श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू आनंद श्रीवास्तव जी, आशुतोष तिवारी “आशु”, श्रीमती विजय लक्ष्मी मौर्या, राम राज भारती, अनिता अरोड़ा, कुंवर आनंद श्रीवास्तव, डॉक्टर एलपीजी गुर्जर, राम लखन यादव “पवन कौशांबवी”, डॉ सरिता कटियार, विजय शंकर शुक्ल “अवशेष”, डॉ कुसुम चौधरी, डॉक्टर अजय प्रसून आदि ने अपनी अनागत कविताओं का पाठ किया।

अनागत काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह डॉक्टर एल पी गुर्जर के अध्यक्षीय उदबोधन के साथ संपन्न हुआ। तदोपरांत डॉक्टर अजय प्रसून ने सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रचनाकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी के समापन की घोषणा की, कुंवर आनन्द श्रीवास्तव

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *