कुम्भ मेला के 49 दिनों में रेलवे के दावे और कैग (CAG)के दावे में खड़े किए बड़े सवाल
कुंभ मेला 2019 के दौरान 73.41 लाख यात्रियों ने बाहरी यात्रा की, लेकिन केवल 31.21 लाख टिकट बिके; CAG को मिल रहा है 40 लाख यात्रियों का गैप
कुम्भ के 49 दिनों में रेलवे के दावे और कैग के दावे में खड़े किए बड़े सवाल ।
15 जनवरी से 4 मार्च के बीच 49 दिनों के लिए-कुंभ मेला 2019 में, मेला की परिणति के बाद रेलवे ने अपने आंतरिक ऑडिट में दावा किया कि कुंभ के दौरान 73.66 लाख यात्रियों ने विशेष और नियमित ट्रेनों में यात्रा की ।
हालांकि, रेलवे ने 2019 के अगस्त महीने में अपने दूसरे ऑडिट में दावा किया कि 73.41 लाख यात्रियों ने इलाहाबाद से वापसी की यात्रा का विकल्प चुना। लेकिन, जब सीएजी ने वाणिज्यिक विभाग के रिकॉर्ड का ऑडिट किया, तो केवल मेला अवधि के दौरान इलाहाबाद क्षेत्र (एनसीआर, एनआर और एनईआर क्षेत्रों के स्टेशन) से 31.21 लाख टिकट बेचे गए ।
CAG ने रेलवे के लंबे दावों पर जोर दिया और कहा, “भले ही इसे स्वीकार कर लिया जाए, तर्क के लिए, कि टिकटों की बिक्री का आंकड़ा कुल यात्रियों का नहीं हो सकता है क्योंकि अन्य स्टेशनों से टिकटों की बिक्री भी होगी जो इलाहाबाद से बाहरी यात्रा और टिकट यात्रा के लिए है। मेला अवधि के दौरान, 40 लाख से अधिक यात्रियों का अंतर समझाना काफी मुश्किल है ।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)