पीआरओ-सेल:- दिनांक 24.04.2021 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
कुल 152 शीशी देशी, अंग्रेजी व बीयर नाजायज शराब सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन व कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.04.2021 को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तो के पास से कुल 152 शीशी देशी, अंग्रेजी व बीयर नाजायज शराब बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 44/21,45/21,46/21,47/21, 48/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।
*अभियुक्तो का विवरण-*
1. मनोज कुमार पुत्र स्व0 रामप्यारे साकिन भटंगवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 80 पाउच देशी शराब बरामद ।
2.तैय्यब अली शेख पुत्र ताज मोहम्मद शेख निवासी अरनी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 16 शीशी अग्रेजी मैकडावल बरामद ।
3. कासिम मनिहार पुत्र इनायतुल्लाह सा0 अरनी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 16 शीशी अग्रेजी मैकडावल बरामद ।
4. आरजू कुरैशी पुत्र झिन्ना उर्फ अतीउल्लाह कुरैशी सा0 अरनी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 16 शीशी अग्रेजी मैकडावल बरामद ।
5- राहुल जायसवाल पुत्र जोखन प्रसाद जायसवाल सा0 डुमरियागंज , थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पास 24 शीशी किंगफिसर बियर बरामद ।
*बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण –*
उ0नि0 ददन राय थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
उ0नि0 मिथिलेश कुमार मिश्र थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
उ0नि0 बाकेलाल थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
का0 राजन सिंह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
का0 संजीत पाण्डेय थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)