Wed. Jan 15th, 2025

कूटरचित तथ्यों के आधार पर लिए गए शस्त्र लाइसेंस को वाराणसी पुलिस की रिपोर्टके आधार पर जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया निरस्त

यूपी से जुडी बड़ी खबर:-

कूटरचित तथ्यों के आधार पर लिए गए शस्त्र लाइसेंस को वाराणसी पुलिस की रिपोर्टके आधार पर जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया निरस्त

यूपी: मुख्तार अंसारी गैंग के हार्डकोर मेम्बर रहे मेराज अहमद @ भाई मेराज पुत्र स्व जलालुद्दीन नि ग्राम महेंन थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर , हाल पता अशोक विहार थाना जैतपुरा वाराणसी के द्वारा अपने विरूद्ध दर्ज मुकदमों को छुपाकर , कूटरचित तथ्यों के आधार पर लिए गए शस्त्र लाइसेंस को वाराणसी पुलिस की रिपोर्टके आधार पर जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा निरस्त कर दिया गया है|

इस सम्बन्ध में भाई मेराज के विरूद्ध वाराणसी के थाना जैतपुरा पर मु अ स 153/20 धारा 419 , 420, 467, 468, 470, 471 आईपीसी पंजीकृत किया गया है |

मेराज के विरूद्ध जनपद वाराणसी , एवम् रायबरेली के विभिन्न थानों पर लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। वर्ष 2002 में सिगरा के मलदहिया चौराहे पर चार लोगो की सनसनीखेज हत्या से मेराज का नाम चर्चा में आया था।

एसपी सिटी बनारस विकास चन्द्र त्रिपाठी,

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464