सिद्धार्थनगर: दिनांक 12 नवंबर 2024
कॅरियर काउंसलिंग फेयर में 10 व 12 के बाद कॅरियर की राह दिखाएंगे विशेषज्ञ
19 नवंबर को आयोजित होगा कॅरियर काउंसलिंग फेयर/अलग अलग कोर्स के 15 से अधिक लगेंगे स्टॉल, छात्र-छात्राओं को दी जाएगी जानकारी
सिद्धार्थनगर। केंद्रीय विद्यालय में 19 नवंबर आयोजित होने वाले कॅरियर काउंसलिंग फेयर में करीब 1000 छात्र-छात्राओं को कॅरियर की राह दिखाई जाएगी। भारत के बड़े शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ कक्षा 10 व 12 वीं के छात्र-छात्राओं को बताएंगे कि उन्हें किस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए? इसमें प्रमुख विषयों का स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां छात्र संबंधित विषय के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। उक्त बाते जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने कही। उन्होंने मंगलवार को शहर के विद्या मंदिर में प्रधानाचार्यो की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शहर में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ कई आईएएस एवं आईपीएस भी टिप्स देंगे छात्र-छात्राएं अलग अलग क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश सभी छात्र-छात्राओं को शुरूआती दौर में सही जानकारी नहीं मिल पाती है। कैरियर फेयर में पेशेवर शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी दी जाएगी। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विशेषज्ञों के नाम तय हो गए हैं, जिले में पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल छात्र-छात्राओं का ज्ञानार्जन होगा।
उन्होंने बताया कि आईएएस, आईपीएस के साथ नीट एवं कानून सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी। 10 वीं के बाद छात्रों को डिप्लोमा, एलआईसी, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, फाइन आर्ट, आईटीआई, पीएमकेवाई, डिप्लोमा डांस म्यूजिक, डिप्लोमा बिल्डिंग सुपरवाइजर, डिप्लोमा फार्म मैनेज मैंट सहित डिप्लोमा के विभिन्न कोर्स को करके स्वरोजगार पा सकेंगे। जबकि 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद छात्र वाणिज्य वर्ग में सीए, सीएसईईटी, बीबीए, बीकॉम, बीसीए डीएड की पढ़ाई कर सकते है। विज्ञान वर्ग से बीएस डब्लू, एलएलबी इन्टीग्रेटड, बीए, बीबीए, फारेन लैंग्बैंज डिप्लोमा, बीएससी की पढ़ाई करके आगे भी कैरियर बना सकते है,12 वीं में कला विज्ञान व वाणिज्य वर्ग से डिप्लोमा ट्रैवल्स और टूरिज्म, डीएमएलटी, डिप्लोमा इन एजुकेशन, डिप्लोमा एयर होस्टेस, फ्लाइट अटैंडेंट, इम्पोर्ट एस्पोर्ट, होटल मैनेजमैंट डिप्लोमा सहित कई क्षेत्रों में रोजगार का अवसर है।
उक्त बैठक में जीआईसी नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में प्रिंसिपल मौजूद थे।