ब्रेकिंग न्यूज़
दिनाँक-02-08-020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए कोरोना संक्रमित, रविवार को शाह ने खुद ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
*केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए। रविवार को शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।* उन्होंने बताया कि उनकी तबियत ठीक है हालांकि डॉक्टर्स के कहने पर वे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उधर शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर कई नेताओं और हस्तियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमित-शाह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अमित शाह के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया, ‘माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
*लखनऊ से न्यूज़ इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट*