सिद्धार्थनगर/दिनांक -08 अक्टूबर 2024
केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने खेल और पढ़ाई दोनो को दे रही है बढ़ावा – सांसद पाल
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के सामने विरेंद्र सिंह ग्रामीण स्थिति ग्राउंड छेतहरी में तीन दिवसीय माध्यमिक विद्यालय एथेलिटिक्स एवं जनपदीय स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल एवं विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने किया।
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने उद्घाटन समारोह के मौके पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बच्चो को उच्च शिक्षा के अलावा खेलकूद को भी बढ़ावा दे रही है। सांसद पाल ने कहा कि ग्रामीण इलाको में प्रतिभा की कमी नहीं है। अगर इन बच्चो को समय समय पर उचित मार्गदर्शन दिया जाए तो अपनी प्रतिभा के बल पर अपने क्षेत्र राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे खेल के लिए अपनी मेहनत से आगे आते हैं तो उन्हें हर संभव मदद दिया जाएगा।
आज की प्रतियोगिता में विभिन्न माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर खेल ध्वज को फहराकर खेल का उद्घाटन किया। विभिन्न स्कूल से आए बच्चो ने अपने हाथो में स्कूल का बैनर लेकर मार्च करते हुए अतिथियों को सलामी दी। जबकि एनसीसी के बच्चो ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
पहले दिन के प्रतियोगिता के दौरान अंडर-14 बालिका वर्ग की 600mts दौड़ में अर्पिता “पूर्व माध्यिक विद्यालय कोइरीडीहा” ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नंदिनी यादव “विकास इंटर कॉलेज खेसरहा”दूसरे स्थान पर रहीं,वहीं रोशनी ” सेठ रामकुमार खेतान विद्यालय” तीसरे स्थान पर रहीं।
वहीं अंडर-17 बालक वर्ग के शॉटपुट में शिव “किसान इंटर कॉलेज उसका बाजार” ने प्रथम,गौरव शुक्ला दूसरे स्थान पर,अभिजीत त्रिपाठी “आर एस आई कॉलेज” ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं अंडर 19 गोला क्षेपण प्रतियोगिता में रितेश “आर एस आई ” ने पहला स्थान प्राप्त किया,जबकि अमन राव “आर एम आई सी” और अर्पित सोनी “पी आई सी” ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अन्य श्रेणियों में कई बच्चो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान,नगर पालिका अध्यक्ष उमा अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,शिवपति पीजी कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह,आयोजक विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह,आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम यादव और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।