केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद जगदंबिकापाल ने पार्टी की बताई उपलब्धियाँ..
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
(गरीब महिलाओं को साड़ी , व पुरुषों को मास्क व सेनेटाइजर किया वितरित..)
केंद्र में मोदी सरकार के सफलता 7 वर्ष पूरा होने पर भाजपा के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा की भाजपा आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में देश में आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा के आवाह्न पर देश के एक लाख गांव में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं एवम जनता के बीच जाकर के लोग की सेवा करेंगे।
#सांसद जगदंबिका पाल आज डुमरियागंज लोकसभा के जोगिया गांव की जनता के बीच में जा कर के कहा कि 7 वर्ष के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है, तथा पूरी दुनिया में भारत की मान व प्रतिष्ठा को बढ़ाया है आज देश की सीमा हर तरफ से सुरक्षित है। किसानों को स्वावलंम्बी बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में ₹6000 प्रति वर्ष किसानों के खातों में सरकार दे रही है, मोदी की सरकार ने धारा 370 की समाप्ति, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लाया, राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है,जो एक ऐतिहासिक कदम है, देश की जनता आज मोदीजी के नेतृत्व में सुरक्षित है,सांसद पाल ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में 2 महीने में 7 गुना से अधिक ऑक्सीजन का उप्पाद बड़ा है,
सांसद पाल ने जोगिया के लोग के बीच में जनता को मास्क सैनिटाइजर एवं महिलाओं को साड़ी वितरित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी वायरस की चुनौती से जूझ रहा है, भारत में कोरोना के संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में रात-दिन कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेसन का कार्य प्रगति परहै। सांसद पाल ने कहा कि अभी भी हर नागरिकों को पूर्ण रूप से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर के साथ हाथों को धोते रहना चाहिए, तथा महामारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी का पालन करना चाहिए । हम अपने सतर्कता व सावधानी से अपने गांवों को कोरोना से मुक्त करने में सफल होंगे ।
कौशलेंद्र त्रिपाठी पूर्व ब्लाक प्रमुख जोगिया, फूलचंद जायसवाल,गौरी प्रसाद साहनी प्रधान , अब्दुल वसीम, सूरज कुमार भारती, श्याम सुंदर, कौशल अजीम, राहुल मिश्रा, संपूर्णानंद पांडे मंडल अध्यक्ष, साधु कुमार भारती, इमरान खान ,अमन वर्मा,रमन वर्मा, दीनदयाल, मेवालाल, गोपाल सिंह ,, विजय सिंह मनोज जायसवाल रवि जायसवाल सांसद प्रतिनिधि विजय,जहीर खान आदि लोगो ने दी बधाई।
(प्रेस विज्ञप्ति:-सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्राप्त…)
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)