सिद्धार्थनगर 22 मार्च 2025
प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम का होगा आयोजन
केन्द्र व प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के नीति के संबंध में नोडल अधिकारी एस.वी.एस. रंगाराव ने की समीक्षा बैठक
“यू०पी० भारत का ग्रोथ इंजन” की थीम के संबंध में 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक गोष्ठी का आयोजन कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी- एस.वी.एस. रंगाराव
सिद्धार्थनगर: सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के संबंध में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक थीम “यू०पी० भारत का ग्रोथ इंजन” के संबंध में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, उ0प्र0/नोडल अधिकारी एस.वी.एस. रंगाराव की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई,बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि दिनांक 25 मार्च 2025 को प्रभारी मंत्री द्वारा जनप्रतिनिधिगण के साथ लोहिया कला भवन में आयोजित मेला का उदघाटन एवं विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
इस संबंध में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद,उ0प्र0/नोडल अधिकारी एस.वी.एस. रंगाराव ने निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर निर्माण कार्यो का विवरण तैयार कराये। 26 मार्च 2025 को गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, कृषि, उद्यमी, व्यापार, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज विभाग, आशा सम्मेलन, महिला कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा,26 मार्च 2025 को स्वतः रोजगार, कृषि गोष्ठी, उद्यमी तथा दिनांक 27 मार्च 2025 को आशा सम्मेलन, महिला कल्याण का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण, आवास की चाभी, एनआरएलएम सीएलएफ वितरण, घरौनी का वितरण, गंगा जल का वितरण, निक्षय पोटली का वितरण, लैपटाप वितरण, सीएम युवा उद्यमी, पापकार्न मशीन, दोना, पत्तल मशीन का वितरण आदि किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने विभाग की समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा ले। इसी प्रकार तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें विकास खण्ड द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
नोडल अधिकारी एस.वी.एस. रंगाराव ने निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण कार्ड भेज कर आमंत्रित करें। काउन्टर लगाकर जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र का भी वितरण कराया जाये। 26 मार्च 2025 को स्थानीय कलाकर/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया। जिला स्टेडियम में 26 मार्च 2025 को सुबह योगा का आयोजन कराने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों में 03 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से भारत सरकार/प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिये जाने तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दिये जाने का निर्देश दिया, उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी दिया गया है उनका निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञान प्रकाश यादव, समस्त उपजिलाधिकारी,पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर अरूण कान्त सिंह, डीएसटीओ बी.एस.यादव, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, एआरटीओ एस.के.मौर्य, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि (प्रा0ख0) कमल किशोर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।