Sat. Apr 19th, 2025

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं पूर्व मंत्री डा0 अरविंद राजभर का जनपद में हुआ आगमन

blank

सिद्धार्थनगर 16 अक्टूबर 2024

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं पूर्व मंत्री डा0 अरविंद राजभर का जनपद में हुआ आगमन

कैबिनेट मंत्री पंचायती राज ओमप्रकाश राजभर एवं पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर भी साथ में रहे मौजूद

जनपद-सिद्धार्थनगर: माघ मेला मैदान, बांसी में मंत्री, पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश राजभर का आगमन हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर भी उनके साथ में मौजूद रहे। मंत्री उ0प्र0 सरकार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में एवं जनपद की प्रगति के बारे में उनको क्रमशः अवगत कराया, तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में भी बताया कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी, सिद्धार्थनगर को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करते रहे, तथा परियोजनाओं का निर्माण गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही समयबद्ध रूप से कराते हुये तत्काल जनोपयोगी बनाये जाने हेतु अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

पंचायती राज विभाग की समीक्षा के बारे में मंत्री द्वारा जानकारी प्राप्त की गई कि वर्ष 2023-24 में 04 पंचायत भवन का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 01 पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। 02 पंचायत भवन प्लास्टर स्तर पर हैं तथा एक पंचायत भवन में सटरिंग का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 17 अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य कराया जाना था जिसके सापेक्ष 11 अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है चार प्लास्टर स्तर पर है, तथा 02 पर सटरिंग का कार्य हो रहा है। इसके अलावा आरसी के निर्माण के बारे में समीक्षा की। मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। विभागीय कार्यों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझे अवगत कराया जाए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *