यूपी-दिनांक 31 जुलाई 2024
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट/दोनो बाल बाल बचे.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू कार से लखनऊ आ रहे थे तभी अचानक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि खुद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बेटा गाड़ी चला रहा था, अचानक मर्सडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से पलट गई। जिससे मर्सडीज कार के परखच्चे उड़ गए,तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा कि कार के बाएं साइड टायर का पूरा हिस्सा बाहर निकल कर दूर चला गया।
जिस तरह से गाड़ी क्षति ग्रस्त हुई है गनीमत रही कि नंद गोपाल नंदी के बेटा-बहू दोनो घायल हुए हैं लेकिन प्रभु की कृपा से बहु बेटा दोनो सुरक्षित हैं। घटना तिर्वा क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 194 का है मामला है, दोनो घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, हादसे में कैबिनेट मंत्री नंदी के बहु के नाक पर गंभीर चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बहु बेटा दोनो को प्राइवेट गाड़ी से लखनऊ भेज दिया गया है।