कैम्पियरगंज के पास गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे मार्ग पर जलजमाव होने से जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलने को मजबूर राहगीर
गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे मार्ग पर कैम्पियरगंज के पास भरा पानी, हाइवेज एथॉरिटी द्वारा नही किया गया पानी निकासी की समुचित व्यवस्था, पानी से भरी सड़क पर जान जोखिम में डालकर चलने को लोग मजबूर। आपको बता दे कि पानी निकलने की व्यवस्था न होने के कारण सड़क नाला में तब्दील हो गई है। हाइवे पर जलजमाव होने से आने जाने वाले वाहन चालकों,राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
गोरखपुर सोनौली मार्ग के कैम्पियरगंज के पेट्रोलपंप से तकरीबन 200 मीटर तक बरसात के पानी का जलजमाव हो गया है जो देखने मे छोटे नाले की तरह दिखाई देता है। बीते वर्ष भी जब तक बरसात का मौसम था तब तक पूरा सीजन पानी भरा रहता था। सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था ने छतिग्रस्त स्थान पर मरम्मत का कार्य भी किया था। सड़क के दोनों तरफ से जल निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य भी हुआ है। जल निकासी के लिए निकासी के अनुरूप कार्य न होने से मौजूदा कार्य अनुपयोगी साबित हो रहा है।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)