कैम्पियरगंज- दबंगों ने रात में किया दलित की जमीन पर कब्जा-
गोरखपुर – कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ हगना गाँव के दुखनी पुरवा टोले पर दबंगों ने बीते 26 जुलाई को रात में जेनरेटर लगा कर एक गरीब दलित की जमीन को कब्जा कर लिया।
आपको बता दें मामला मुहम्मदपुर उर्फ हगना के दुखनी पुरवा का है जहाँ करीमनगर को जाने वाली पक्की सड़क पर छोटेलाल व हरिलाल पुत्र गण सुबंश की जमीन है जिसका 3 गाटा है 48,542,और 1483च जिसपर जबरन दुर्गा पुत्र बनारसी,पंचम पुत्र दुर्गा व रामकिशुन पुत्र दुर्गा ने उदयराज पुत्र शिवपूजन के सह पर अवैध कब्जा कर लिया है और 112 पुलिस आयी थी मौके पर जो सिर्फ खाना पूर्ति करके वापस चली गयी और दबंगों का मंसूबा पूरा हुआ।
आपको बता दें छोटेलाल और हरिलाल की माली हालत बेहद खराब है और अब उनको मिली पट्टे की जमीन को भी अवैध कब्जा कर लिया गया ऐसे में उन लोगों की दशा और भी दयनीय हो गयी है। गाँव के कुछ लोगों ने बताया कि ये लोग रोज कमाकर रोज खाने वालों में से हैं अब वे बेचारे मुकदमें के झंझट को झेलेंगे कि परिवार का भरण पोषण करने के लिए कमाने जायेंगे।
हरिलाल और छोटेलाल ने विगत 24 जुलाई 2021 को थाना समाधान दिवस पर एक प्रार्थना पत्र भी दिया था कि उनकी जमीन को गाँव के ही कुछ लोग कब्जा करने की फिराक में हैं परन्तु समय से इस प्रार्थना पत्र पर सुनवायी न होने की वजह से आज दबंगों ने उक्त जमीन पर रातो रात दीवार और सीमेण्ट सीट डाल लिया ।
आपको बता दें कि हल्का लेखपाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पैमाइश के लिए मुझे आदेश मिला है परन्तु किसी कारण वश जा कर पैमाइश नही करा सका।ऐसे में यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि इस मामले में लेखपाल अमन भूषण की भूमिका भी संदिग्ध है। यह लेखपाल साहब और इनकी पत्नी दोनों लोग लेखपाल हैं और जो भी पैमाइश का आदेश मिलता है खुद यही जाते हैं पैमाइश के लिए और जहाँ कहीं भी इन्होने पैमाइश कराया वहाँ बवाल और मारपीट जरुर हो जाती है।
आपको बता दें दो वर्ष पूर्व भी ये भू माफिया ग्राम सभा की बंजर जमीन पर कब्जा करने के लिए पूरी तैयारी से पहुँचे थे परन्तु गाँव के कुछ प्रबुद्ध जन और पुलिस की सक्रियता ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। और अब एक दलित की जमीन को अपना बताते हुए कब्जा कर लिए ।
जैसा कि नवागत जिलाधिकारी ने समाचार पत्रों में स्पष्ट कथन दिया है कि उनका फोकस जमीन सम्बन्धी मामलों पर ज्यादा होगा क्योंकि इसी मामले से कई तरह के अपराध पनपते हैं जिसपर त्वरित कार्यवाही होगी,अब देखना होगा कि उनका कथन सिर्फ समाचार पत्रों तक ही है कि धरातल पर भी दिखता है।क्या डीएम गोरखपुर की दूरदर्शिता से एक गरीब दलित को न्याय मिल पाता है कि नहीं ये तो समय बतायेगा।