सिद्धार्थनगर- दिनांक 08.11.2020
कोटिया थाना शोहरतगढ व जिला कृषि अधिकारी के संयुक्त टीम ने बीज की दुकानों पर छापेमारी कर काला बाजारी एवं तस्करी के रोकथाम हेतु दुकानदारो को दी हिदायत
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में तथा मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल पर्यवेक्षण में राजेंद्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ के नेतृत्व उप निरीक्षक सुर्य प्रकाश सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कोटिया !!थाना शोहरतगढ मय हमराही गणों के साथ जिला कृषि अधिकारी महोदय के संयुक्त टीम के साथ कोटिया बाजार में बीज की दुकानों पर छापेमारी की गई तथा काला बाजारी एवं तस्करी के रोकथाम हेतु दुकानदारों को हिदायत देते हुए कड़ी चेतावनी दी गई ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)