Sat. Jan 18th, 2025

कोरोना अपडेट महराजगंज

कोरोना अपडेट
महराजगंज

आज महराजगंज राजकीय पॉलीटेक्निक पुरैना कोविड हॉस्पिटल से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक करके भेजे गए,31 मरीज अभी पुरैना कोविड चिकित्सालय में पॉजिटिव है।
जिनका चिकित्सा चल रहा है चिकित्सको का कहना है रिकवरी अच्छी है,मरीज ठीक हो रहे हैं।
सी.एम.ओ महराजगंज एवँ चिकित्सकीय टीम ने भी डिस्चार्ज होकर जाते मरीजो के लिए हौसला अफजाई करते ताली बजाते हुए मुख्य गेट तक गये
11 नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद मरीजो में खुशी की लहर थी,डिस्चार्ज होकर जाते समय मरीज बेहद खुश थे।
चिकित्सकीय टीम में डॉ वी.के. मौर्या, डॉ शमशाद खान,डॉ सतेन्द्र, डॉ मनोज कुमार,डॉ नरेन्द्र गुप्ता,डॉ प्रमोद यादव,सी.एच.ओ कृष्णा कुमारी,सी.एच.ओ उमाशंकर यादव, मेडिकल स्टाफ महेंद्र यादव, सविनय कुमार,मोहम्मद लतीफ मौजूद रहेblank blank

Related Post