Thu. Jan 9th, 2025

कोरोना को मात देकर 12 मरीज हुए स्वस्थ,05 कोरोना के नए मामले की हुई पुष्टि

महराजगंज-03-07-020

कोरोना को मात देकर 12 मरीज हुए स्वस्थ,05 कोरोना के नए मामले की हुई पुष्टिblank

12 मरीज और हुए स्वस्थ।
5 कोरोना के मामले मिले भी l

महराजगंज, 3 जुलाई 2020 जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज 12 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसके अन्तर्गत जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 7 से महराजगंज एक, मुजैहना सिसवा से एक, पर्शिया खुर्द फरेंदा से दो, कोल्हुई बृजमनगंज से एक, लक्ष्मीपुर बाजार से दो, निचलौल से एक, बिशुनपुर फुलवरिया लक्ष्मीपुर से एक, कंचनपुर मिठौरा से एक तथा खरवार कैंपियरगंज से 2 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 144 हो गई है । वही 5 कोरोना मामले मिले भी हैं जिसके अंतर्गत पनियरा से एक, फरेंदा से 2, परतावल से एक तथा घुघली से एक। इस प्रकार अब सक्रिय कोरोना मामले 39 रह गये हैं और कुल कोरोना मामले 186 हो गये हैं।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464