ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
जोगिया उदयपुर
दिनांक -02-07-020
कोरोना पॉजिटिव मिलने से जोगिया उदयपुर गाँव को किया कॉन्टेंट जोन घोषित
डॉ0 सौरभ चतुर्वेदी ad-cmo
Sdm सदर नौगढ उमेश निगम,SOअंजनी कुमार राय के मौजूदगी में जोगिया उदयपुर गाँव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से कॉन्टेंट जोन किया घोषित किया। उनके साथ में जोगिया सी एस सी के डॉ0 मानवेन्द्र पाल व समस्त जोगिया स्टाफ के समस्त स्टाफ एवम जोगिया उदयपुर ग्राम प्रधान/प्रधान संघ जोगिया ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द कर पाठक भी रहे मौजूद। गांव को कॉन्टेंट जोन घोषित किया गया।
जोगिया उदयपुर गाँव का लगातार तीन दिन स्वैब सैंपल लिया गया है।
26 — सैम्पल-30-06-020
6– सैंपल हॉस्पिटल पर लिया गया है
28– सैंपल -01-07-020
38– सैंपल- 02-07-020
टोटल 92+6= 98 सैंपल टोटल अभी तक लिए गए हैं।
कोरोना पॉजिटिव प्रज्ञा त्रिपाठी