सिद्धार्थनगर 05 जून 2021
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आसन्न खतरे को देखते हुए प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आसन्न खतरे को देखते हुए मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग , उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता एवं मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग , उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अवगत कराया कि जनपद में प्रतिदन 4500 टेस्ट किये जा रहे है।जनपद में एक्टिव केस विगत सप्ताह की अपेक्षा कम है। एक्टिव केस में 50 प्रतिशत की कमी आयी है। जनपद में वेड्स की संख्या में वृद्धि की जा रही है। वर्तमान में जनपद में एल-2 330 वेड्स है। जनपद में 108 की 29 तथा ए0एल0एस0 की 04 एम्बुलेस है जिसमें से 22 एम्बुलेस को कोविड मरीजो हेतु लगाया गया है। जनपद में 23 वेन्टीलेटर, 269 आक्सीजन कान्संट्रेट उपलब्ध है। जनपद में 07 आक्सीजन प्लान्ट स्थापित किये जा रहे है। जनपद में 45 वर्ष से ऊपर आयु के 208127 डोज दिये जा चुके है। 18 से 44 आयु वर्ग के 5087 डोज दिये जा चुके है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 1136 निगरानी समितियां तथा शहरी क्षेत्रों में 146 मोहल्ला समितियां कार्य कर रही है। जनपद में कुल 96 आर0आर0टीम कार्यरत है जो सैम्पलिंग एवं होग आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि का कार्य कर रही है। जनपद में वर्तमान समय में 504 कन्टेन्टमेन्ट जोन बनाये गये है। जनपद में एकीकृत कोविड नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट, सिद्धार्थनगर में स्थापित है। समस्याओ के निस्तारण हेतु 09 टेलीफोन एवं एक मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा रहा है। श्रम विभाग में पंजीकृत एक्टिव श्रमिको की संख्या विगत एक वर्ष में 6779 से बढ़कर 51194 हो गयी है। भरण पोषण भत्ता हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 10854 एवं शहरी क्षेत्रों में 6050 व्यक्तियो को चिन्हित किया गया है। जनपद में लगभग 60000 व्यक्तियों को निःश्शुल्क खाद्यान्न वितरित कर दिया गया है। कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारी चल रही है। समस्त दवाईयां उपलब्ध है।
मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग , उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबधत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सम्पूर्ण तैयारियां कर ली जाए। हमारे प्रदेश में अब आक्सीजन की कमी नही है। प्रदेश सरकार की मंशानुसार तीसरी लहर में बच्चो के लिए पर्याप्त मात्रा में पीकू वार्ड तैयार करा लिया जाए। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि वेन्टीलेटर को चलाने के लिए आपरेटर को ट्रेनिंग दी जाए। भारत सरकार /प्रदेश सरकार द्वारा आज सभी पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है।
मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रत्येक विधानसभा में भी पीकू वार्ड तैयार कराया जा रहा है। हमारे जनपद में दवाइयो की कमी नही है। आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान आयोजित बैठक में दिये गये निर्देश के बारे में की गयी तैयारियो के संबध में जिलाधिकारी से जानकारी चाही गयी। जिलाधिकारी ने सांसद जगदम्बिकापाल को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी है।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोगिया में आर0 टी0 पी0 सी0 आर0 टेस्ट करने के लिए लैब तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में हमे टेस्ट कराने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राज, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर डा0 सलिल श्रीवास्तव, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श डा0 सौरभ चतुर्वेदी, समीर सिंह, आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय में 18 से 44 वर्ष के लोगो का हो रहा कोविड-19 टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा रेस्ट हाउस में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण किया गया।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )