Wed. Jan 8th, 2025

कोरोना महामारी में नौजवानों गरीबो की हित सोचने वाली योगी सरकार में लोगो का अटूट विश्वास…कर्नल राम मोहन पाण्डेय

गोरखपुर/दिनाँक-03/02/2022

कोरोना के दौरान जिसने गरीबों के घर का चूल्हा जलाने का काम किया है हमें ऐसी ही सरकार को वोट करना होगा-कर्नल राम मोहन पाण्डेय

कोरोना महामारी में नौजवानों गरीबो की हित सोचने वाली योगी सरकार में लोगो का अटूट विश्वास…कर्नल राम मोहन पाण्डेय

कोरोना के दौरान गरीबों का ख्याल करने वाली भाजपा सरकार को वोट.…कर्नल राम मोहन पाण्डेय

कर्नल राम मोहन पाण्डेय के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से भारी संख्या में वोटिंग करने के लिये जागरूक किया….

“नौजवानों,गरीबों की हित केवल भाजपा में…कर्नल राम मोहन पाण्डेय”

गोरखपुर। आज दिनाँक 03 फरवरी 2022 को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य कर्नल राम मोहन पाण्डेय के नेतृत्व में जनसंपर्क का आयोजन किया गया । आज जनसंपर्क हेतु सैनिक प्रकोष्ठ ने सैनिक कुंज का क्षेत्र चुना। कर्नल पाण्डेय के साथ भूतपूर्व सैनिकों की 15 सदस्यीय टीम ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। कर्नल पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र हित में लोगो का विश्वास है कि सैनिक सबसे आगे रहता है इसलिए लोगों के विश्वास को कायम रखते हुए हमने यह तय किया कि इस लोकतंत्र के त्यौहार में लोगों को जागरूक किया जाय।

कर्नल पाण्डेय ने आगे बोलते हुए कहा कि हमने जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपील कि की वो 03 मार्च को मतदान देने अवश्य जाएं। इसके साथ ही वोट देते समय हमें यह भी तय करना होगा कि जिस सरकार ने प्रदेश को विकास दिया. कोरोना महामारी में

नौजवानों को रोजगार दिया.एवं कोरोना के दौरान जिसने गरीबों के घर का चूल्हा जलाने का काम किया है हमें ऐसी ही सरकार को वोट करना होगा।

वर्तमान सरकार ने शिक्षा और संस्कृति दोनों के लिए कार्य किया है और हमें पूर्ण विश्वास है आगे भी जब उन्हें अवसर प्राप्त होगा तो राष्ट्रहित में ही कार्य करेंगे। समाज को बांटने वाली एवं तुष्टिकरण करने वाले लोगों से बचना चाहिए।

जनसंपर्क के दौरान सैनिक कुंज के लोगों ने भी पूर्ण सहयोग दिया एवं प्रतिज्ञा ली कि वे लोग वोट अवश्य करेंगे। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में सैनिक प्रकोष्ठ के 16 पूर्व सैनिक सदस्य शामिल रहे।

(भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464