स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर देश व समाज के लिए समर्पित – प्रबंधक नीना चतुर्वेदी
महराजगंज : फरेंदा – स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने एक अच्छी पहल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्टार हॉस्पिटल के कुशल डाक्टरों ने निशुल्क जांच करने की सलाह दी ।
जहां भारत सरकार पुरे भारत को लॉक डाउन कर कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए एकजुट हैं वही स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर के कुशल डॉक्टरों ने जो मरीजों का इलाज करते थे ।
आज सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं निशुल्क सर्दी, जुखाम, खांसी , बुखार आदि का जांच कर दवा कर रहे थे और कुछ प्रतिशत दवा में भी डिस्काउंट कर देने का मन बना लिए है l
इसके पुर्व भी त्योहारों में स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जांच कर जरूरतमंद लोगों का इलाज कर रही थी। आज स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर भारत सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है।
स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने स्टार हॉस्पिटल 5 बेड़ आइसोलेट कर सरकार को दे दिया । स्टार हॉस्पिटल के जो भी स्टाफ है सरकार के साथ इस कोरोना महामारी के दृष्टिगत एकजुट हो मरीजों के इलाज के साथ-साथ उनके भोजन का प्रबंध करना एक प्रकार से सरकार के इस संकट में स्टार हॉस्पिटल सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है । क्षेत्र में स्टार हॉस्पिटल प्रबंधक ने नीना चतुर्वेदी का लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। स्टार हॉस्पिटल प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया की स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ 24 घंटे मरीजों के सेवा भाव तैयार रहें किसी भी प्रकार के आपदा से लड़ने को स्टार हॉस्पिटल तैयार है। और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रत्येक लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहिए तभी कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त होगी है। जब हौसला बुलंद हो तो मंजिल दूर नहीं होती।