Fri. Jan 31st, 2025

कोरोना वायरस के बचाव हेतु पुलिस के अग्निशमन दस्ते के द्वारा रोस्टर के हिसाब से भिन्न भिन्न कस्बो में किया जा रहा सेनेटाइजर

*प्रेस नोट दिनांक 05-06-2020*

*कोरोना वायरस के बचाव हेतु पुलिस के अग्निशमन दस्ते के द्वारा रोस्टर के हिसाब से भिन्न भिन्न कस्बो में किया जा रहा सेनेटाइजरblank*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/अग्निशमन दस्ता/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु अपने-अपने कार्यालय/थाना व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई तथा सैनिटाइज करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में पुलिस विभाग के अग्निशमन दस्ते द्वारा रोस्टर के अनुसार, जनपद के भिन्न-भिन्न कस्बों में जाकर कस्बों को नियमित रुप से सैनिटाइज किया जा रहा है ।*
*आज दिनांक 05-06-2020 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार , अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परमानंद पांडेय के नेतृत्व में फायरमैन रविकांत यादव, राजकुमार,इंद्रजीत राय,चालक मुकेश कुमार द्वारा हॉटस्पॉट ग्राम फत्तेपुर, थाना खेसरहा, तहसील बाँसी, सिद्धार्थनगर, को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया ।*

Related Post