Sat. Jan 18th, 2025

कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें- जिलाधिकारी महराजगंज

*महराजहाँज 07/06/020*

*कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें- जिलाधिकारी महराजगंजblank*

महराजगंज, 7 जून को जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव हेतु शासन/ प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी अनुपालन करें। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि वह आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकले और जब बाहर निकले तो मास्क/ गमछा/ दुपट्टा से भली प्रकार अपने मुंह नाक को ढककर ही निकले। सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें। एक स्थान पर 5 से अधिक लोग ना इकट्ठा हो। सरकारी / गैर सरकारी संस्थान/ प्रतिष्ठान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस, प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थान पर अधिक लोग इकट्ठा ना होने पाए, मनरेगा व अन्य माध्यमों से प्रवासी श्रमिकों व अन्य जरूरतमंदों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराये जाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।

Related Post