Thu. Feb 6th, 2025

कोविड-19 एवं कोविड-19 टीकाकरण के संबध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में बैठक हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 15 जून 2021

कोविड-19 एवं कोविड-19 टीकाकरण के संबध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में बैठक हुई सम्पन्नblank blank

कोविड-19 एवं कोविड-19 टीकाकरण के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी को निर्देश दिया कि रोस्टर वाइज सभी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। जिस लाभार्थी को कोविड-19 टीकाकरण का पहला डोज लग गया है उसे दूसरा डोज लगवाने के लिए निर्देश दिया। टीकाकरण कराने के पश्चात लाभार्थी का पोर्टल पर फीडिंग कराने का भी निर्देश दिया गया। आम जनमानस को जागरूक कर सभी लोगो का टीकाकरण अवश्य कराये जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, समीर सिंह, आदि उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed