सिद्धार्थनगर :-18/06/2021
कोविड 19 की चुनौतियों के संकट का मुकाबला करने के लिए पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र हित में उठाये गए कदमो की जे0पी0 नड्डा ने सांसदों को वर्चुवल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी
भाजपा के सांसद जगदम्बिका पाल ने कोविड 19 की चुनौतियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करने के लिए राष्ट्र में उठाये गए कदमो की विस्तार से जानकारी जे0 पी0 नड्डा जी ने आज सांसदों को वर्चुवल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। तथा उन्होंने सांसदों का आवाहन किया कि अपने अपने लोक सभा क्षेत्र में पी0 एम0 केअर के द्वारा लगाए जा रहे ऑक्सीजन के PSA प्लांट को शीघ्र स्थापित कराने में सहयोग दे तथा कोई कठिनाई हो तो उसका समाधान करे।
श्री पाल ने कहां कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना की वैश्विक चुनौतियों का भारत में मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय का बजट 94 हजार 452 करोड़ से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ बढ़ाने का कार्य किया है तथा राष्ट्र में कोविड 19 से बचाने के लिए वैक्सिनेशन कार्यक्रम के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति की है।
पाल ने कहां कि केंद्र सरकार द्वारा पी0 एम0 केयर के अंतर्गत जुलाई तक 1500 PSA ऑक्सीजन प्लांट अस्पतालों में लग जाएंगे। उन्होंने कहाँ कि करोना से निपटने के लिए 2084 कोरोन हॉस्पिटल देश मे स्थापित किये गये तथा 4043 कोरोना हेल्थकेयर सेंटर बनाये। इस दौरान 16 लाख आइसोलेशन बेड तैयार किये गए तथा 93 हजार आई सी यू बेड स्थापित किये गए जिससे लोगो के जीवन की रक्षा हो सके।
पाल ने कहां कि जहां देश में वेल्टीलेटर नही बनता था वही युद्ध स्तर पर कोरोना की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए 60 हजार वेल्टीलेटर बेड तैयार किये गए। आज भारत मे प्रति दिन 20 लाख कोरोना टेस्ट हो रहे है। जबकि शुरुआत में केवल 1500 टेस्ट पूरे देश मे हो रहे थे।
पाल ने कहा कि विश्व मे सबसे बड़ा वैक्सिनेशन प्रोग्राम भारत ने चलाया है। अभी तक देश मे 26.5 करोड़ वैक्सीन लोगो को लग चुका है तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल से दीवाली तक 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं अथवा चावल तथा 1 किलो दाल का मुफ्त वितरण होगा
श्री पाल ने कहां कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे0 पी0 नड्डा जी ने सभी सांसदों को सेवा ही संगठन है का मंत्र मानकर के जनता को शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करवाये तथा 21 जून को योग दिवस के दिन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को मुफ्त वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे तथा सेकंड डोज के लिए रिमाइंड करे।
प्रेस विज्ञप्ति :-जगदम्बिका पाल / सांसद डुमरियागंज