सिद्धार्थनगर 30 अप्रैल 2021
कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के एम0सी0एच0 विंग में बैठक सम्पन्न हुई
।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो कोरोना पॉजिटिव है उन्हें होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य काउंसलिंग के प्रभारी को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम से फोन करके जानकारी प्राप्त करें। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने यूपी कोविड-19 पोर्टल की विस्तृत जानकारी लिया तथा निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन पॉजिटिव पाए गए, मरीजों का उसी दिन फैसिलिटी एलॉटमेंट करना सुनिश्चित करें, साथ ही उनके संपर्क में आए हाई एवं लो रिस्क कांटेक्ट की ट्रेसिंग करके 24 घंटे में पोर्टल पर अवश्य अपलोड कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा को अवगत कराया कि जनपद में आक्सीजन की कमी नही है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आक्सीजन की कमी नही होनी चाहिए तथा कोविड मरीजो को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिये जाने का भी निर्देश दिया गया इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों का आर0टी0पी0सी0आर0 तथा एंटीजन जांच कराने की आवश्यकता नही है। जिनमे लक्षण पाये जायेगे उनकी मतगणना स्थल पर ही जांच की जायेगी।
उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 प्रशान्त अस्थाना, तथा अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)