महराजगंज/फरेन्दा
दिनांक-05-07-020
कोविड 19 के मद्देनजर बीएचडब्लू एवँ एएनएम की बैठक डॉ0 हीरालाल व डॉ0 गौरव सिंह की अध्यक्षता में हुई,संपन्न
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा जनपद महराजगंज में कोविड 19 के मद्देनजर बी एच डब्लू एवम ए एन एम की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ हीरालाल एवँ डॉ गौरव सिंह ने ए एन एम लोगो को बताया कि जो भी हाई रिस्क के लोग है जिन्हें पहले से ब्लडप्रेसर,शुगर,अस्थमा या साँस सम्बंधित या अन्य कोई बीमारी है उन पर विशेष ध्यान रखना है,यदि उनको किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पर इलाज के लिए सलाह दिया जाये।
मीटिंग में बी के मल्ल,सत्यप्रकाश मिश्रा अदि स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।