Fri. Jan 10th, 2025

कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सम्बंधित अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई संपन्न

सिद्धार्थनगर 16 सितम्बर 2020

कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सम्बंधित अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई संपन्नblank blank

कोविड-19 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार (कन्ट्रोल रूम) में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो कोरोना पॉजिटिव है उन्हें होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य काउंसलिंग के प्रभारी को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम से फोन करके जानकारी प्राप्त करें।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने यूपी कोविड-19 ट्रैक्स पोर्टल की विस्तृत जानकारी लिया तथा निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन पॉजिटिव पाए गए, मरीजों का उसी दिन फैसिलिटी एलॉटमेंट करना सुनिश्चित करें, साथ ही उनके संपर्क में आए हाई एवं लो रिस्क कांटेक्ट की ट्रेसिंग करके 24 घंटे में पोर्टल पर अवश्य अपलोड कराये। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करके डोर टू डोर सर्विलांस एवं सेंपलिंग की समीक्षा करें।

कोविड-19 की आर0 टी0 पी0 सी0 आर0, ट्रू-नाट मशीन एवं एण्टीजन किट की उपलब्धता तथा कराये गये टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा कोविड की टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 10 कोरोना मरीजो से फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने ई-संजीवनी की ओ0पी0डी0 बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कोरोना मरीजो को रेफर करने के दौरान एम्बुलेंस में आवश्यकतानुसार आक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त में डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 प्रशान्त अस्थाना, डा0 समीर सिंह तथा अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464