*बृजमनगंज लेहड़ा*
*महराजगंज*
*कोविड 19 महामारी के चलते बंद माता जी का कपाट श्रद्धालु भक्तो के लिए खुला। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ लेहड़ा वाली माँ का दर्शन*
कोरोना वैश्विक महामारी में बंद लेहड़ा दुर्गा मंदिर का कपाट भक्तो के दर्शन के लिए खुला। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ माँ का दर्शन हुआ शुरु। ब्लाक बृजमनगंज के लेहड़ा रेलवे स्टेशन के थोड़ी दुरी पर स्थिति भव्य आदिशक्ति अदरौना दुर्गा मंदिर को सेनेटाईज करने के बाद खुले कपाट। कोरोना संक्रमण के बीच भक्तों की थ्रमल स्क्रिनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ माँ का दर्शन।
लेहड़ा देवी मन्दिर कोरोना लाक डाऊन में लगभग ढाई महीने बाद सोमवार को श्रद्धालुओ के दर्शन के लिए खोला गया ।
फरेन्दा के स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ संदीप कुमार यादव और दयानंद मिश्रा ने सभी दर्शनार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया।
मंदिर के महन्थ देवीदत्त पाण्डेय व व्यवस्थापक संतोष पाण्डेय के दिशा निर्देश पर सभी आगन्तुक श्रद्धालुओं के पूरे शरीर को फागिंग स्प्रे से सेनेटाइज करके और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लेहड़ा देवी दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।
लेहड़ा माता जी के भक्त बड़ी संख्या में पूजन अर्चन कर रहे हैं ।पुजारी देवीदत्त पाण्डेय ने बताया कि अब नियमित रूप से सुबह शाम माता लेहड़ा वाली देवी का पूजन अर्चन व आरती शुरू हो जायेगी ।