सिद्धार्थनगर 01 जुलाई 2020
कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने किया जिला- अस्पताल के विभिन्न वार्ड का किया निरिक्षण
उत्तरप्रदेश के मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया गया।
मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह द्वारा इमरजेंसी वार्ड, प्रसूता कक्ष, कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने कहा कि पहले की अपेक्षा में अब सुविधाएं बेहतर हो गयी है तथा इसे और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अक्षीक्षक को निर्देश दिया कि कोविड-19 के बारे में लोगो को जागरूक करे,सोशल डिस्टेंस बनाने, तथा अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था, तथा अन्य समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।