सिद्धार्थनगर:- दिनांक 22-05-2021
कोविड -19 महामारी के दौरान पुलिसिंग के अनुभव को सूचीबद्ध करने के लिए टास्क फोर्स की स्थापना की गयी
आज दिनांक 22-05-2021 को सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा कोविड -19 महामारी के दौरान पुलिसिंग के अनुभव को सूचीबद्ध करने के लिए सामाजिक, वैज्ञानिक, विश्वविद्यालय के विद्वानों, कानून प्रवर्तन कर्मियों और नागरिक प्रशासन अधिकारियों को शामिल करते हुए सदस्यों की सहमति से एक टास्क फोर्स की स्थापना की गयी है । गठित टास्क फोर्स में प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, निरीक्षक बाबूलाल, प्रभारी ए०एच०टी०यू०, डॉ ० रत्नाकर पाण्डेय राजनीति विज्ञान बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, एम०पी० गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार स्वतन्त्र चेतना, रामफर यादव(सामाजिक कार्यकता/अधिवक्ता), सिद्धार्थ गौतम सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबंधक वृद्धाश्रम, पुरानी नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर एनजीओ राणा प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संकल्प सेवा समिति, जनपद सिद्धार्थनगर को गठित टास्क फोर्स से अपेक्षा की गयी है कि कोविड -19 महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों के अनुभव, पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रभाव व महामारी के दृष्टिगत पुलिसिंग में अपेक्षित सुधार पर अपना परामर्श 15 दिवस में देने का कष्ट करेंगे, ताकि कोविड -19 के संबंध में पुलिसिंग के सुधार में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा.)