कोविड 19 लॉक डाउन में फँसे फ़्रांसिसी महिला गिलसिनी भारत के रीति रिवाज से बेहद खुश
आनन्दनगर ,महराजगंज ———- भारत होकर नेपाल जा रहे हैं फ्रांसीसी परिवार लाकडाउन मे फँसे रहने से यात्रा स्थगित कर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रहे लगभग दो महिने से अपने को भारत की माटी से मिल रहे लाड प्यार को आज अपने को रोक न पायी।फ्रांसीसी महिला ने भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते व प्रशंसा करते हुए बताया कि भारत सभी धर्मों का देश है हम भारतवासियों के रीति रिवाज व परम्परा से बेहद खुश हैं।उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को प्रशासन द्वारा सारी सुविधाएं निरंतर मुहैया कराई जा रही है एवं मंदिर पुजारी द्वारा उनके लिए रोजाना पसंदीदा खाना पकाया जाता है और वह लोग भारत की परंपराओ व सँस्कृतियो से एवं यहाँ के लोगो से बहुत खुश व आकर्षित है तथा दंपत्ति ने अपील करते हुए कहा उनको भारत सरकार एक्सटेंशन वीज़ा दिलाने की मांग की है
रामजानकी मन्दिर के पुजारी उदयराज यादव बताते हैं जबसे यहाँ फ्रांसीसी परिवार ठहरे हुए है तभी से जिला प्रशासन के निर्देश पर फ़्रांसीसी परिवार का सुनिश्चित तरीके से बहुत ध्यान रख रहे है उनके खाने पीने का प्रबंध प्रतिदिन करते है और उनके दैनिक इस्तेमाल के वस्तुओ के बारे में प्रशासन को समय समय पर अवगत भी कराते रहते है । पुजारी ने यह भी बताया कि शासन व प्रशासन के उच्च– धिकारी जैसे जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार , पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान , उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल , पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र , लखनऊ से मुख्य सचिव परिवार की कुशलक्षेम जानने अब तक कई बार आ चुके है एवं प्रतिदिन प्रशासन के लोग परिवार के सुरक्षा का जायज़ा लेने पहुचते रहते है।