Thu. Apr 3rd, 2025

कोविड 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एसओ जोगिया पंकज कुमार पांडेय द्वाराकल के एक दिवसीय लॉक डाउन तथा नाईट कर्फ्यू एवम आने जाने वालोंको मास्क पहनाकर किया जागरूक

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-17-04-2021

कोविड 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एसओ जोगिया पंकज कुमार पांडेय द्वाराकल के एक दिवसीय लॉक डाउन तथा नाईट कर्फ्यू एवम आने जाने वालोंको मास्क पहनाकर किया जागरूकblank blank

कोविड 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एसओ जोगिया पंकज कुमार पांडेय द्वारा माइक से अलाउंस कर कल के एक दिवसीय लॉक डाउन तथा नाईट कर्फ्यू के बारे जानकारी दी,बाद में एसओ जोगिया के नेतृत्व में एसआई पवन कुमार रावत,हे0 का0 गोबर्धन गुप्ता,हे0 का0 रामकुमार,का0 मुकेश दुबे एवम उनकी पूरी टीम के द्वारा नादेपार चौराहे पर लोगो को कोरोना के खतरे से बचाव हेतु जानकारी दी,तथा आने जाने वालों को मास्क पहनाकर कोविड 19 के प्रति किया जागरूक।

(दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी)

इस दौरान समाजसेवी,रा0कि0म0स0 जिलाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा,रा0कि0म0स0 उपाध्यक्ष डॉ मनोजकुमार मिश्रा, डॉ राजू राव, निवर्तमान प्रधान मजीगंवा सर्वजीत यादव,रा0कि0म0स0 उपाध्यक्ष सोनू गौड़,मोहम्मद गफ्फार,दुर्गामंदिर के पुजारी गंगा तिवारी,जिला पंचायत प्रत्याशी रामनरेश उर्फ चिनकू चौधरी,परशुराम यादव,पत्रकार प्रमेश श्रीवास्तव,न्यूज़ 17 इंडिया के एफिटर चीफ विजय कुमार मिश्रा,गोपाल चौधरी,आदि तमाम नादेपार चौराहे की सम्मानित जनता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post