सिद्धार्थनगर / दिनाँकः- 24/05/2021
कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधित होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्वा- 30 जिला चिकि0 कार्यालय में नियुक्त डॉ0 द्वारा अ0पु0अ0 को उपलब्ध कराते हुए
आज दिनांक 24.05.2021 को समय करीब 12:00 बजे डा0 सूर्यभान गुप्ता, जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर व उनके कार्यालय में नियुक्त श्याम करन मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिद्धार्थनगर में आकर कोविड-19 संक्रमण से बचाव से संबंधित होमियोपैथ की 2600 शीशी (डिब्बी) दवा, आर्सेनिक अल्वा-30 सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया है कि उक्त शीशी/डिब्बी में से प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को 2-2 गोली 03 दिन तक लगातार एक बार खानी है । प्रत्येक शीशी/डिब्बी में 07 व्यक्तियों की दवा उपलब्ध है, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है ।
इस सम्बन्ध में राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/प्रतिसार निरीक्षक/समस्त शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आप लोगों को उपलब्ध करायी जा रही होमियोपैथिक दवा (पेशी/थाना/शाखा में उपलब्ध अधिकारी/कर्मचारीगण के संख्यानुसार) को अपने – अपने अधीनस्थ नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को एक-एक शीशी/डिब्बी उपलब्ध कराते हुए दवा के सेवन की विधि को भी अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त दवा का सेवन प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को करना है । यदि दवा के सेवन में कोई परेशानी हो, तो जिला चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने हेतु बताया गया |