दिनांक 12.05.21 थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर
कोविड 19 से बचाव हेतु प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा” त्यौहार ईद को सकुशल संपन्न कराने हेतू समस्त उपनिरीक्षक गण के साथ मीटिंग की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा” त्यौहार ईद को सकुशल संपन्न कराने हेतु व कोविड 19 से बचाव हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान व कन्टेमेन्ट जोन की चेकिंग के अभियान अन्तर्गत, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण, अरूण चन्द्र,क्षेत्राधिकारी बांसी व उप-जिलाधिकारी बांसी के निर्देशन में अजय कुमार यादव प्रभारी थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के साथ थाना स्थानीय पर त्योहार ईद को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना स्थानीय के समस्त उपनिरीक्षक गण के साथ मीटिंग की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया व थाना स्थानीय क्षेत्र में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कन्टेनमेन्ट जोन की चेकिंग की कार्यवाही की गयी। लाऊड हेलर के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)