इटावा,औरैया/ 27 दिसंबर 2024
कौशल किशोर पांडे ने समाज सेवा में दिखाया अपना कौशल,बढ़ती उम्र व संसाधन के अभाव में आज भी जज्बा कायम
इटावा,औरैया: कौशल किशोर पांडे ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत व लगन से समाज सेवा में जो कौशल दिखाया है उसको देखते हुए युवाओं में भी समाज सेवा करने की नई ललक जगी है। कौशल पांडे ने अपने जिंदगी के लंबे सफर में काफी उतार चढ़ाव आने के बाद कभी अपने रास्ते से विचलित नहीं हुए। उन्होंने अपने शुरुआती दौर में तमाम संसाधन के अभाव में भी अपना हौसला कायम रखा। आज उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए खासकर युवा वर्ग के लोग उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।
आपको बता दें कि कौशल किशोर पांडे का जन्म 22जुलाई 1957 को हुआ था। उनका उम्र इस समय लगभग 68वर्ष है,उनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के एक छोटे से गांव ऊंचा में हुआ था,उन्होंने अपने कौशल के चलते समाज में एक नया मिशाल कायम किया है।उन्होंने समाज सेवा को ही अपने जीवन में उतार लिया, इसीलिए जीवन भर अविवाहित रहने का संकल्प लिया।आज 68वर्ष होने के बाद भी समाज सेवा के हौसले में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि आज भी अपने परिवारजनों के साथ एक झोपड़ी में जीवन यापन करते हैं। जीवन में संसाधन के अभाव में तमाम कमियों के बावजूद सामाजिक सेवा के जज्बे में उम्र का कोई असर नहीं दिखाई देता है।
कौशल किशोर पांडे 22जुलाई 1957 को अजीमतल ब्लॉक में सेंगर नदी के किनारे टीले पर बसा ऊंचा गांव के मूलतः निवासी है। उनके पिता रामसेवक के तीन पुत्रों में सबसे बड़े कौशल किशोर पांडे को शुरू से ही समाज सेवा करने में ज्यादा रुचि थी।
उन्होंने अपने ताऊ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व:राम गोविंद पांडे से मिली थी। उनके ताऊ ने देश की आजादी की लड़ाई में सत्य नारायण दूबे, गेंदालाल दीक्षित,कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के साथ अंग्रेजो एवम सामंतवादी लोगों के साथ मोर्चा लिया था। उनकी ही प्रेरणा से उनके अंदर समाज सेवा करने की ललक जगी और उन्होंने राजनीति शास्त्र से एम0ए0 किया,पढ़ाई पूरी करके उन्होंने प्रण किया और समाज सेवा की राह चुन ली। उन्होंने बताया कि 1975 में ग्राम पंचायत ऊंचा के मंगल दल के अध्यक्ष पद पर चुने गए। उनके अच्छी कार्य सेवा को देखते हुए इसके बाद जिला अध्यक्ष युवक मंगल दल इटावा औरैया सचिव जिला नागरिक परिषद इटावा औरैया जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब इटावा औरैया प्रदेश उपाध्यक्ष युवक मंगल दल उत्तर प्रदेश रहे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी के नेतृत्व में तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में अखिल भारती मंगल दल के उपाध्यक्ष चुने गए। उन्होंने ऊंचा बहादुरपुर में 500 आदिवासी समुदाय को भिक्षा वृत्ति से मुक्ति दिलाते हुए स्वालंबन की राह दिखलाने का कार्य किया,तथा सामाजिक कुरुतियो को दूर करने एवं ऊंच नीच के सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत परिषद के माध्यम से समूचे प्रदेश में एक नई अलख जगाई।
कौशल किशोर पांडे नागरिक परिषद में शासन के तरफ से सचिव भी रहे। आज भी वह विज्ञान क्लब के माध्यम से समाज में कोढ़ की तरह फैली कुरूतियो को वैज्ञानिक जागरूकता के माध्यम से निरंतर दूर करने का प्रयाश कर रहे हैं।
कौशल किशोर पांडे के द्वारा किए जा रहे समाज में उत्कृष्ट कार्यों के चलते राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गौरक्षक दल यूपी/प्रभारी मध्य प्रदेश,के अलावा राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत हैं।
कौशल किशोर पांडे ने अपने जीवन के लंबे सफर में केंद्र सरकार/प्रदेश सरकार को ग्राम पंचायतो में सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर पत्र व्यवहार के माध्यम से प्रिंट मीडिया/डिजिटल मीडिया के अतिरिक्त ईमेल व सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव देते रहते हैं ताकि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा तमाम जनकल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लाभार्थी तक बिना किसी बिचौलिए के मिले। उनके इसी सादगी और समाज सेवा के भाव को देखते हुए खासकर युवाओं में एक नई ललक प्रेरित करती है।