Sat. Feb 1st, 2025

खुनियांव-सिद्धार्थनगर/ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रसाद ने खुनियांव ब्लाक सभागार का भूमि पूजन व शिलान्यास कर जनसमूह को किया संबोधित

 खुनियांव-सिद्धार्थनगर/ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रसाद ने खुनियांव ब्लाक सभागार का भूमि पूजन व शिलान्यास कर जनसमूह को किया संबोधित

 

 

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज विकाशखण्ड खुनियांव ब्लाक परिसर में ग्राम्य विकाश एवं समग्र ग्राम विकाश विभाग उ0प्र0 कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह (मोती सिंह) द्वारा नए सभागार बनाये जाने हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास किया, शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर उ0प्र0 बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश द्विवेदी,सांसद डुमरियागंज जगदम्बिकापाल,भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता,ब्लॉक प्रमुख रीता द्विवेदी,सीडीओ पुलकित गर्ग,डीसी मनरेगा,डीसी एनएलआर एम,सभी विकाशखण्डों के बीडीओ,ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

स्वागत कार्यक्रम व शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ग्राम्य विकाश एवं समग्र ग्राम विकाश विभाग उ0प्र0 कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इटवा विधानसभा के विधायक व बेसिक शिक्षामंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में जो विकाश का कार्य किया,वह पिछले 40 सालों में दूसरी पार्टियों ने नही किया। मोदी और योगी ने सबका साथ,सबका विकाश,सबका विश्वास को जो नारा दिया था आम जनमानस तक बिना किसी भेदभाव के सबका विकाश किया । कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने इटवा विधायक डॉ सतीश द्विवेदी के दिए गए प्रस्ताव पर खुनियांव ब्लॉक सभागार का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी सभागार व यित्व ब्लॉक के सभागार का नाम पं0 दीन दयाल उपाध्याय सभागार के नाम नामकरण करने की मंच से घोषणा की।

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह का ब्लॉक सभागार शिलान्यास किये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा अपने संबोधन में कहा कि इटवा विधानसभा बहुत ही अति पिछड़ा विधानसभा था,लेकिन आज राजकीय मा0 विद्यालय का निर्माण का कार्य हो रहा है। इसके अलावा कई अन्य शिक्षण संस्थानों का कार्य तेजी से चल रहा है। ब्लॉक खुनियांव के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास की स्थिति जर्जर है,उसके लिए वजट की स्वीकृति की मांग रखी गई। सांसद डुमरियागंज पाल ने अपने संबोधन में कहा कि सभागार बन जाने पर बैठक करने में कोई समस्या नहीं होगी। अंत मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा बारी बारी से कैबिनेट मंत्री का आभार प्रकट करते हुए संबोधन किया गया।
एक जिला एक उत्पाद से पूरी दुनिया मे मशहूर सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह को उपहार स्वरूप प्रसाद भेंट करते हुए महात्मा गौतम बुद्ध के जन्म स्थली का फ्रेमिंग चित्र देकर स्वागत किया गया। बेसिक शिक्षामंत्री डॉ सतीश द्विवेदी व ब्लॉक प्रमुख खुनियांव रीता द्विवेदी ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया।

 

 

Related Post