सिद्धार्थनगर/दिनाँक 25 मार्च 2023
खुनुवा पुलिस चौकी पर तस्करी रोकने के लिए प्लान इंडिया के द्वारा बाल तस्करी रोकने के लिए आपसी समन्वयय बहुत जरुरी
सिद्धार्थनगर। तस्करी रोकने के लिए आपसी समन्वयय बहुत जरुरी है। खुनुवा पुलिस चौकी पर पुलिस, एस एस बी व प्लान इंडिया के द्वारा ऑटो ड्राइवर, वेंडर व अन्य संस्थाओ को बॉर्डर क्षेत्र में बाल तस्करी रोकने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान ऑटो ड्राइवर बॉर्डर क्षेत्र के आस पास ही रहते है और उन्हें अगर किसी भी व्यक्ति पर संसय हो तो वह तत्काल पुलिस /एस एस बी या लोकल संस्थाओ को सूचित करे।
पुलिस इन मुद्दों पर सहयोग करेगी । एस एस बी 43 वी बटा. से दर्शनलाल ने मानव तस्करी की वर्तमान स्थिति साझा की बताया की प्रतिदिन इस तरह की घटनाये बढ़ रही है। इसे रोकने में ट्रांसपोर्टर विभाग और ऑटो ड्राइवर, वेंडरो की भूमिका प्रमुख हो सकती है, क्योकि आप बहुत से लोगो से मिलते है और आने जाने वालो पर निगाह रहती है। इसके साथ प्लान इंडिया ने सभी को प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि बॉर्डर क्षेत्र में बाल शोषण की सम्भावनाये ज्यादा होती है इसलिए हम सभी को मिलकर इन मुद्दों को चिन्हित करके काम करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही हेल्पलाइन सुविधाओं 112, 139, 1098, 1090,1930, 1903 के बारे में बताया, इसके साथ अगर कोई बच्चा घर से पलायन करके आता है, मिसिंग हो जाता है तब उसे कैसे सहायता प्रदान की जाएगी । इसके बाद नेपाल से आयी सुनीता के सी ने बताया कि भारत में बहुत से लोग काम का लालच देकर लाये जाते है, जिनका शोषण भी होता है। कुछ ऑटो ड्राइवरो ने बताया की कभी कभी बच्चे बिना बताये घर से निकल आते है। लेकिन हमे ये जानकारी नहीं थी कि उसकी मदद कैसे करे।
इस बैठक में खुनुवा चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान, एसएस बी 43 वी बटा. सब इंस्पेक्टर दर्शनलाल, नेपाल संस्था (पी आर सी) से सुनीता के सी , ग्राम प्रधान खुनुवा संजय कुमार, प्लान इंडिया से प्रसून शुक्ल, हरिकेश दुबे, रूपा उमर व ऑटो ड्राइवर तिलकराम, दिलीपकुमार, बब्लू, बेचन व अन्य शामिल हुए।