Fri. Jan 31st, 2025

खेल से शरीरीक व मानसिक दोनों प्रकार की प्राप्त होती है ऊर्जा, सपा युवा नेता अमित चौबे

महराजगंज-आनंदनगर/दिनाँक-13 जनवरी 2021

खेल से शरीरीक व मानसिक दोनों प्रकार की प्राप्त होती है ऊर्जा, सपा युवा नेता अमित चौबेblank blank

महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील के सपा नेता अमित चौबे ने आज अमर शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव भैया फरेंदा में तीन दिवसीय वालीबाल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उद्घाटन करते हुए अमित चौबे ने बताया कि खेल से शरीर स्वस्थ और फुर्तीला रहता है । खेल से शरीरीक व मानसिक दोनों प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है । जिसमें गोरखपुर की टीम और महराजगंज की टीम दोनों ने वालीबाल मैच खेला, जिसमें महराजगंज टीम ने गोरखपुर टीम को पराजित किया, मैच इतना रोमांचक था जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया,
सपा के युवा नेता अमित चौबे ने शहिद पंकज त्रिपाठी को याद करते हुए कहा कि जब भी मैं यहां आता हूं तो मुझे शहीद पंकज त्रिपाठी की याद बहुत आती है यही लगता है कि वह हम लोगो के बीच में साथ साथ हमेशा रहते है।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)

Related Post